उन्होंने कहा कि हम भी अपना घोषणापत्र लाए हैं भाजपा भी लाई है, मगर भाजपा के घोषणापत्र में पिछले दस साल में किए गए वायदों को पूरा करने का जिक्र तक नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2014 में एक साल में दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया, मगर आज देश की बेरोजगारी रिकार्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। अकेले केंद्र सरकार के ही विभागों में 30 लाख सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इन पदों को भरने का वचन दिया है। इसी तरह महंगाई कम करने का वादा पूरा नहीं किया, जबकि महगाई आसमान छू रही है।
उन्होंने कहा कि आज देश को आगे ले जाने वालों का अपमान किया जा रहा है। जो राष्ट्र निर्माताओं और शहीदों का अपमान करता है देश उसे माफ नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि हम उनके दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए काफी हैं। उन्होंने भाजपा व पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि 2014 से पहले की सरकारों ने जो काम किया है उससे बड़ा काम करके दिखाओ। बच्चा भी जब बार-बार फेल होता है तो उसके सब्जैक्ट बदल दिए जाते हैं, मगर मौजूदा केंद्र सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए झूठ बोल रही है और धर्म व संप्रदाय के नाम पर देश को बांटने का प्रयास कर रही है। उन्होंने अंग्रेजी की एक कहावत का हिंदी में अनुवाद करते हुए कहा कि कुछ लोगों को सारे समय नहीं ठग सकते, सब लोगों को कुछ समय तक ठग सकते हैं, सारे लोगों को सारे समय के लिए नहीं ठग सकते। उन्होंने कहा कि सत्तारुढ़ सरकार सोच रही है कि इस देश के लोगों को कुछ नहीं पता लगेगा, वादा करो और भूल जाओ फिर अगली बार आओ और नया वादा करो। लेकिन इन्होंने जो वायदे किए थे वो उनकी रोजी रोटी ओर बच्चों के भविष्य से जुड़े हैं, जनता इन्हें भूलने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि इतिहास साक्षी है, जो काम उन्होंने केंद्रीय मंत्री रहते हुए किए वो जनता के सामने हैं। कांग्रेस प्रत्याशी ने चंबा जिले को लेकर अपनी योजनाओं का खुलासा करते हुए कहा कि चंबा पिछड़ा इलाका है। इस इलाके की अपनी खुबियां और संभावनाएं हैं। यहां बहुत काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वे यहां की प्राथमिकताओं पर कागज जारी करेंगे। साथ ही वादा किया कि अगर वे सांसद बने और केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार आई तो चंबा में एक उच्च स्तरीय शैक्षणिक संस्थान खोला जाएगा, मल्टी-स्पेशेलिटी अस्पताल बनाया जाएगा, एडवेंचर टूरिज्म विकसित किया जाएगा, आवागमन आसान करने के लिए चार सुरंगों के निर्माण के साथ ही पठानकोट हवाई अड्डा फिर से सिविल उड़ानों के लिए खोला जाएगा। इस अवसर पर सदर विधायक नीरज नैय्यर के अलावा कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद थे।