शिमला, 30 मार्च। हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा राज्य में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों की शत प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी तक लाइसेंसधारी शस्त्र धारकों द्वारा 34,412 शस्त्र जमा करवाए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि बद्दी में 504, बिलासपुर में 2,885, चम्बा में 4,345, हमीरपुर में 928, कांगड़ा में 3,827, किन्नौर में 1,043, कुल्लू में 3,091, लाहौल-स्पीति में 202, मंडी में 2,924, नूरपुर में 1,223, शिमला में 7,325, सिरमौर में 3,021, सोलन में 1,268 और ऊना जिले में 1,826 शस्त्र जमा करवाए जा चुके हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर प्राप्त विभिन्न शिकायतों का भी समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। 16 से 30 मार्च तक प्राप्त कुल शिकायतों में से 83 प्रतिशत शिकायतों का 100 मिनट की अवधि के भीतर समाधान सुनिश्चित किया गया है। शिकायत समाधान दर औसतन 26 मिनट 44 सेकेंड रही है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर प्राप्त विभिन्न शिकायतों का भी समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। 16 से 30 मार्च तक प्राप्त कुल शिकायतों में से 83 प्रतिशत शिकायतों का 100 मिनट की अवधि के भीतर समाधान सुनिश्चित किया गया है। शिकायत समाधान दर औसतन 26 मिनट 44 सेकेंड रही है।