मल्ली ने कहा कि आज धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में कांग्रेस के बागी पूर्व विधायक सुधीर शर्मा के स्वागत में भाजपा द्वारा आयोजित रैली से भाजपा कार्यकर्ताओं ने ही नहीं बल्कि धर्मशाला की आम जनता ने भी मुंह मोड़ लिया। रैली स्थल पर अधिकांश कुर्सियां खाली रहीं व भाजपा के स्थानीय नेताओं के मायूस पड़े चेहरे पूरी कहानी बयां कर रहे थे। कांग्रेस सचिव ने कहा कि अपने स्वार्थ के लिए कांग्रेस व उसकी विचारधारा को धोखा देकर भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक सुधीर चाहे जितने मर्ज़ी मगरमच्छी आंसू बहा लें, लेकिन धर्मशाला की जागरूक व ईमानदार जनता अब उनके बहकावे में नहीं आएगी। मल्ली ने कहा कि कांग्रेस धन-बल की राजनीति के आगे घुटने नहीं टेकेगी। लोकसभा चुनाव व विधानसभा उपचुनावों में जीत हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।