हमीरपुर, 4 मई। जिले के विभिन्न ब्लॉक पंचायत समितियों में सदस्यों के रिक्त 3 पदों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना आज संबंधित ब्लॉक मुख्यालयों में की गई।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) हेमराज बैरवा ने बताया कि पंचायत समिति नादौन के वार्ड नंबर-7 भूंपल में सोनू कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया है। उन्होंने कुल 1591 मतों में से सर्वाधिक 708 मत हासिल किए। जबकि, रमेश कुमार को 517 और सुरेंद्र सिंह को 341 मत मिले। 22 वोट रद्द हो गए और 8 मतदाताओं ने नोटा यानि किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं दिया।
उपायुक्त ने बताया कि पंचायत समिति बिझड़ी के वार्ड नंबर-4 करेर में कुल 2239 वोट पड़े थे। इनमें डैनी जसवाल को सर्वाधिक 775 वोट, संजय सिंह को 642, कीर्ति स्वरूप 435, तरसेम सिंह 364, नोटा 6 और 17 वोट रद्द घोषित किए गए।
पंचायत समिति भोरंज के वार्ड नंबर-9 भोरंज में कुल 1162 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इनमें बीना देवी 761 मतों के साथ निर्वाचित घोषित की गईं। जबकि, किरणा देवी को 391 वोट मिले। 5 वोट रद्द घोषित किए गए और 5 मतदाताओं ने नोटा यानि किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं दिया।
लघु रोजगार मेले में उमड़ी युवाओं की भीड़, 680 युवाओं की हुई प्लेसमेंट