जिप भंजाल लोअर सुशील कुमार और बीडीसी बालीवाल से सतविंदर कौर जीते

353

ऊना, 4 मई। जिला परिषद वार्ड 17 भंजाल लोअर में जिला परिषद सदस्य पद के लिए हुए उपचुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना ने बताया कि जिला परिषद उपचुनाव के लिए कुल 11000 मत डाले गए, जिसमें मान्य मतों की संख्या 10,758 और अमान्य मतों की संख्या 203 रही।
इसके अलावा 39 मत नोटा को डाले गए। उन्होंने बताया कि जिला परिषद में विजयी रहे प्रत्याशी सुशील कुमार कालिया गांव व डाकघर डंगोह तहसील घनारी को 6714 मत पड़े, जबकि दलविंदर सिंह को 4044 वोट डाले गए।
इसके अतिरिक्त पंचायत समिति हरोली के बालीवाल निर्वाचन संख्या 11 में पंचायत समिति सदस्य के लिए हुए उपचुनाव में 4 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। रिटर्निंग अधिकारी हरोली विशाल शर्मा ने बताया कि बीडीसी उपचुनाव में 1734 मत डाले गए जिसमें से 1718 मान्य मत रहे, जबकि 12 अमान्य मत रहे। इसक अतिरिक्त नोटा को 4 मत डाले गए। उन्होंने बताया कि कुल 1718 मान्य मतों में से उप चुनाव में विजयी प्रत्याशी सतविन्द्र कौर पत्नी पंकज मान गांव व डाकघर बालीवाल को 742 मत पड़े, जबकि सुच्चा सिंह को 491, भीम सिंह को 453 तथा हरनाम सिंह को 32 मत पड़े।

केवल पठानिया बोले, जीत ऐतिहासिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here