दोस्त के घर किया चिट्टे का नशा, सुबह का सूरज नहीं देख पाया 22 युवक

77

बिलासपुर, 15 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक युवक की चिट्टे के सेवन से मौत हो गई। युवक ने अपने दोस्त के घर पर चिट्टे का सेवन किया था और रात को वहीं सो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के विसरे को जांच के लिए भेजेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला घुमारवीं थाने के तहत हवाण का है। पुलिस के अनुसार पंकज ठाकुर ने अपने बयान में बताया कि वह बृहस्पतिवार शाम को बाइक पर घुमारवीं से घर लौट रहा था। घर के पास उसे गांव परनाल निवासी 22 वर्षीय अमन धीमान मिला। अपने दोस्त अमन को लेकर वह घर आ गया। वे दोनों घर की तीसरी मंजिल के एक कमरे में चले गए और वहां उन्होंने फायल पेपर से चिट्टा लिया। चिट्टा लेने के बाद अमन घर जाने के लिए उठा तो लड़खड़ाने लगा और दोबारा बिस्तर पर बैठ गया। इसके बाद वह सो गया और खर्राटे लेने शुरू कर दिए।
पंकज ने बताया कि वह बीच-बीच में अमन को उठाता भी रहा। रात करीब 11 बजे अमन के खर्राटे लेने की आवाज बंद हो गई और हिलाने पर भी वह कोई बातचीत नहीं कर रहा था। इसके बाद 108 एंबुलेंस से अमन को हरलोग अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सक मौजूद नहीं था, जिसके बाद अमन को घुमारवीं अस्पताल ले गए। वहां पर चिकित्सक ने अमन को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने सूचना मिलने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पंकज के बयान दर्ज किए और उसका खून और पेशाब प्रिजर्व करवाया। पुलिस ने आज अमन के शव का पोस्टमार्टम करवाया। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी और अमन का विसरा जांच के लिए भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here