भोरंज (हमीरपुर), 26 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के उपमंडल भोरंज के तहत घलेड़ा गांव में पिता-पुत्र का रिश्ता तार-तार किए जाने की घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने किसी बात को लेकर हुए झगड़े में अपने पिता को पेट्रोल छिड़क कर जला दिया। गंभीर रूप से झुलसे पिता को मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रघुवीर सिंह निवासी गांव घलेड़ा डाकखाना टिक्कर खतरियां तहसील टौणीदेवी, जिला हमीरपुर की आज रात करीब नौ बजे उसके बेटे से किसी बात को लेकर बहस हो गई। इस दौरान तैश में आए उसके बेटे ने उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। इससे रघुवीर सिंह बुरी तरह झुलस गया। रघुवीर को गंभीर हालत में उसके परिजनों ने भोरंज अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कालेज हमीरपुर रैफर कर दिया गया। उसकी हालत गंभीर होता यहां से उसे टांडा रैफर कर दिया गया है।
उधर, पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।