श्री नैना देवी (बिलासपुर), 20 मार्च। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के श्री नैना देवी में पुलिस ने जंगल से काफी मात्रा में कच्ची शराब का बरामद की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दबट जंगल व रोड जमुन से 17 ड्रम कच्ची शराब के बरामद की। इन्हें जमीन में दबाया गया था। पुलिस ने सभी ड्रमों को अपने कब्जे में ले लिया है। एक ड्रम में करीब 40 लीटर शराब होने का अनुमान है।
ज्ञात रहे कि लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस ने जिले में शराब माफिया पर कड़ी नजर रखी हुई है। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि डीएसपी विक्रांत के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने इस छापेमारी को अंजाम दिया और पकड़ी शराब को नष्ट कर दिया।