मंडी-कुल्‍लू मार्ग पर वाहन खाई में गिरा, 3 की मौत

200

मंडी-कुल्‍लू मार्ग पर वाहन खाई में गिरा, 3 लोगों की दर्दनाक मौत

मंडी22 मार्च। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के तहत आने वाली कुल्लू वाया कमांद-कटौल-टिहरी सड़क पर आज सुबह बरोगी के पास हुए एक भयानक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि वाहन के परखच्‍चे उड़ गए और इसमें सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जीप में सवार तीन लोग पनीर की सप्लाई करने आए थे और बजौरा में सप्लाई देने के बाद कटौला और कटिंडी में सप्लाई देने ने जा रहे थे कि इस दौरान बरोगी के निकट उनका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गया और नीचे दूसरी सड़क पर जा पहुंचा। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और वाहन सवार लोगों को बाहर निकाला। तीनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। सभी पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करे हादसे की जांच शुरू कर दी है और मृतकों को परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here