ऊना, 6 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के ऊना-नंगल रोड पर स्थित बहडाला में एक बाइक सवार ने सड़क पर जा रही मां और उसकी चार साल की बच्ची को टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची की मौत हो गई। वहीं, मां गंभीर रूप से घायल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार निवासी रूबाना अपनी बेटी के साथ सड़क पार कर रही थी। इस दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। बुरी तरह से घायल मां-बेटी को क्षेत्रीय चिकित्सालय लाया गया, जहां मासूम की मौत हो गई। रूबाना का उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।