बाल कटवाने जा रहे युवक पर पलटा अनियंत्रित ट्रक, मौत

576
photo source: social media

नगरोटा बगवां, 8 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के उपमंडल नगरोटा बगवां के ठानपुरी में कोल्‍ड ड्रिंक लेकर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसडीम शशिपाल नेगी ने मृतक के भाई सुनील कुमार को फौरी राहत के तौर पर 10,000 की राशि प्रदान की है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोल्ड ड्रिंक की आपूर्ति करने वाला ट्रक एचपी 66.2504 बुधवार सुबह करीब 8.45 पर ठानपुरी के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान वहां से गुजर रहा संजय कुमार (32 वर्ष) पुत्र बीर सिंह निवासी गांव बंडी डाकघर नागनपट्ट तहसील धर्मशाला इसकी चपेट में आ गया। संजय की मौके पर ही मौत हो गई। संजय ठानपुरी में ही एक होटल में कार्यरत था और बाल कटवाने के लिए बाहर निकला था।
पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेज दिया।

दो बच्‍चों की मां पब्बर नदी में कूदी, तीन घंटे बाद मिली लाश

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here