संगड़ाह (सिरमौर), 7 मार्च। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के उपमंडल संगड़ाह में एक कार खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार देर रात को शिवपुर-भवाई सड़क पर हुआ। हासे के वक्त कार शिवपुर से भवाई की तरफ जा रही थी। हादसे में कुलदीप सिंह (26) पुत्र रणदीप गांव दांवथल ग्राम पंचायत अंधेरी, पंकज कुमार (17) पुत्र यशवंत सिंह गांव कुफर ग्राम पंचायत भवाई और नेत्र सिंह (55) पुत्र हसन देव गांव कुफर ग्राम पंचायत भवाई की मौके पर मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने तीनों को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। यहां पर चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोलन में तेज रफ्तार इनोवा ने 9 मजदूरों को कुचला, 5 ने मौके पर दमतोड़ा