कार खाई में गिरी, चालक की मौत

395

कार खाई में गिरी, चालक की मौत, एक गंभीर

सुंदरनगर (मंडी), 25 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर की चांबी पंचायत में धिमेला मोड़ पर एक कार ढांक से गिर गई। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई और अन्‍य कार सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा शुक्रवार देर रात हुआ था। मनोज कुमार (40) पुत्र गोबिंद राम निवासी गांव ज्वाला, डाकघर चांबी अपने दोस्त इसी गांव के रहने वाले टेकचंद के साथ उसकी कार में शुक्रवार रात घर लौट रहा था कि घर के पास धिमेला मोड पर मनोज कुमार कार से नियंत्रण खो बैठा और कार ढांक से लुढ़क गई। इस हादसे में दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। ग्रामीण उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मनोज कुमार को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल टेक चंद की हालत गंभीर बनी हुई है। थाना बीएसएल कॉलोनी में मामला दर्ज करके आगामी छानबीन की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here