गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत

390

निचार (किन्नौर), 22 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक कार के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भावानगर से निचार की ओर जा रही कार (एचपी 26-बी 4000) शनिवार देर रात को एकलव्य स्कूल निचार के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में चार लोग सवार थे। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्‍हें खनेरी अस्पताल रेफर किया गया है।
मृतकों की पहचान अमर सिंह पुत्र रामकृष्ण और महावीर पुत्र सोहन लाल दोनों निवासी गांव रोकचरंग, तहसील निचार के रूप में हुई है। वहीं चालक जगदेव पुत्र गयाराम निवासी गांव पूजे, तहसील निचार और चंद्र भगत पुत्र बिहारी लाल घायल हुए हैं।

पैकिंग व ग्रेडिंग करवाने का निःशुल्क लाभ उठा सकते हैं किसान और बागवान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here