बिलासपुर, 5 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में शिमला-मटौर एनएच पर स्िथत सेऊ के पास एक वैन ने ट्यूशन पढ़ने जा रहे एक बच्चे को टक्कर मार दी। हादसा रविवार को तब हुआ जब आठ साल का कार्तिक बाकी दो बच्चों के साथ सड़क पार कर कर रहा था।
हादसे में कार्तिक के सिर, मुंह, हाथ और पैर में गंभीर चोटें लगी हैं। उसे तुरंत बिलासपुर अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।