कुल्लूः अनियंत्रित बस खाई में गिरी, छात्रों समेत 16 की मौत, देखें सूची

533

सैंज (कुल्लू), 4 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आज सुबह एक निजी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिससे स्कूली छात्रों समेत 16 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।
डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने पत्रकारों को बताया है कि निजी बस कुल्लू से सैंज घाटी में नियोली-शानशेर मार्ग पर जा रही थी। हादसा सुबह लगभग 8 बजे हुआ। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस में 45 लोग सवार थे। जंगला नाम की जगह पर जब ये बस पहुंची तो अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। कुल्लू के एसपी गुरदेव शर्मा का कहना है कि उन्हें हादसे की जानकारी मिली है। पुलिस टीम को मौके पर भेज दिया गया है।
मृतकों की सूची
तनु (20) पुत्री प्रेम चंद गांव तुंग डाकघर बजाहरा
प्रेम चंद (52) पुत्र ज्ञान चंद गांव वागीशडी
फतेह चंद (70) पुत्र झोंका राम गांव तुंग
अनिता देवी (19) पुत्री जीत राम गांव धारठा
सुशील कुमार (21) पुत्र नीयत राम गांव तुंग
खीम दास (40) पत्नी टेक राम गांव रियाहडा
रोशी देवी (45) पत्नी दुनी चंद गांव सेरी
अमित कुमार पुत्र कमलेशरी रजक गांव जामरा
पार्वती देवी (40) पत्नी प्रेम चंद गांव तुंग
झाबलु देवी (28) पत्नी अजवीर गांव बजाहरा
आकाश (16) पुत्र पंच बहादुर गांव शंगरो
राखी पत्नी पंच बहादुर गांव शंगरो

शिक्षक ने की छात्र की बेरहमी से पिटाई, अस्‍पताल में भर्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here