किन्नौर में 300 मीटर नीचे गिरी बोलेरो, एक की मौत

70

भावानगर (किन्नौर)। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बोलेरो कैंपर के सड़क से 300 मीटर गिरने से एक व्यक्ति मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा निचार खंड के चौरा घरशु मार्ग पर छोटा कंबा के पास मायगने में हुआ। बोलेरो कैंपर एचपी 26ए3268 चौरा से सामान लेकर घरशु जा रही थी। छोटा कंबा के पास पहुंचने पर बोलरो सड़क से एकाएक नीचे उतर गई और कोटामोड़ के पास 300 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा पहुंची। हादसे की सूचना मिलते ही छोटा कंबा के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को छोटे वाहनों के माध्यम से चौरा तक पहुंचाया। उसके बाद घायलों को 108 एंबुलेंस से रामपुर ले जाया गया।
हादसे में निचार तहसील के घरशु गांव के निवासी प्रकाश चंद के 38 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार की मौत हो गई। जबकि नाथपा गांव
के निवासी तारा चंद के पुत्र अभिषेक (30) को खनेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, कुल्लू जिले के निरमंड तहसील के बांदल गांव के निवासी रमेश के पुत्र सुनी लाल (39) को खनेरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद शिमला रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी किन्नौर अभिषेक एस ने हादसे की पुष्टि की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here