स्‍कूल जा रहे लेक्‍चरर की मौत, स्‍कॉर्पियो ने मारी बाइक को टक्‍कर

165

स्‍कूल जा रहे लेक्‍चरर की मौत, स्‍कॉर्पियो ने मारी बाइक को टक्‍कर

खजान सिंह परमार
पांवटा साहिब (सिरमौर), 6 मई। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब के शिलाई मार्ग पर आज सुबह हुए एक सड़क हादसे में स्‍कूल लेक्‍चरर की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह स्‍कूल में ड्यूटी पर जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोडगा सखोली स्‍कूल में हिंदी के प्रवक्ता के तौर पर तैनात खजान सिंह परमार (55) निवासी गांव शिवा आज सुबह जब बाइक पर सवार होकर अपने स्‍कूल जा रहे थे कि इस दौरान किशनकोट के पास एक स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में खजान सिंह गंभीर रूप से घायल होकर बेसुध सड़क पर गिर गए। आसपास के लोगों ने उन्‍हें अचेत अवस्‍था में अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्‍सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here