शिमला: कार खाई में गिरी, 2 युवकों की मौत

178
कार खाई में गिरी, 2 युवकों की मौके पर मौत, 2 गंभीर

शिमला, 28 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के उपमंडल ठियोग के क्यारटू में हुए एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में दो युवक घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 फुट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

इस हादसे में अभिषेक (23) पुत्र राजू गांव कंडी और अंकुश (25) पुत्र योगेंद्र गांव शोशना पोस्ट ऑफिस धर्मपुर की मौत हुई है। वहीं दिलीप वर्मा (25) पुत्र हीरा गांव पनियाली और ललित पुत्र मनोहर लाल गांव मनोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही ठियोग पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। वहीं हादसे का शिकार युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here