समस्याओं का निराकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: डॉ. कर्नल शांडिल

399

समस्याओं का निराकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: डॉ. कर्नल शांडिल

सोलन, 9 फरवरी। आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा कर लोगों की समस्याओं का स्थायी निराकरण करना ही वर्तमान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हिमाचल प्रदेश डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल गत सांय ममलीग में जल शक्ति विभाग के निरीक्षण कुटीर में लोगों से रूबरू हुए तथा जन समस्याएं भी सुनी, जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया, शेष समस्याओं को शीघ्र निपटाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करें ताकि लोगों को अनावश्यक कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े।

डॉ. कर्नल शांडिल ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के सोलन विधानसभा क्षेत्र का एक समान विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए समय-समय पर आवश्यक उचित कदम भी उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सत्ता सुख भोगने के उद्देश्य से कार्य नहीं कर रही है अपितु सरकार व्यवस्था परिवर्तन के ध्येय से कार्य कर रही है और समाज के प्रत्येक वर्ग के हित को ध्यान में रखकर कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

श्रम एवं रोजगार मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने छोटे से कार्यकाल में  व्यवस्था परिवर्तन की ओर अनेकों कदम उठाए हैं। सरकारी टेंडर अवार्ड करने की समयसीमा को 60 दिन से कम करके 20 दिन कर दिया है। इससे विकास कार्यों में तेजी आएगी और भ्रष्टाचार खत्म करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा नीति में भी वर्तमान सरकार बड़े बदलाव और व्यवस्था परिवर्तन का प्रयास कर रही है, जिससे गरीब बच्चों को पढ़ने और बढ़ने के समान अवसर मिल सकें। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे। सरकार नई रोजगार नीति भी लाने जा रही है।

उन्होंने कहा कि पर्यटन हमारी आर्थिकी का मुख्य जरिया है। प्राकृतिक, ग्रामीण, बागवानी, साहसिक तथा धार्मिक पर्यटन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए पर्यटन परियोजनाओं को स्टार्ट-अप योजना से जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर सोलन कांग्रेस मंडल के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, सेवानिवृत्त फ्लाइट लेफ्टिनेंट तिरलोक चंद शांडिल, प्रधान ग्राम पंचायत ममलीग हरिचंद, उप प्रधान संदीप ठाकुर, पूर्व प्रधान सत्या ठाकुर व द्रौपदी देवी, उपमंडल अधिकारी कंडाघाट डॉ. विकास सूद, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता सुमित सूद, वन मंडल अधिकारी श्रेष्ठानंद शर्मा, ज़िला कल्याण अधिकारी गिरधारी लाल शर्मा, ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार, समेकित बाल विकास परियोजना अधिकारी कविता गौतम, खंड विकास अधिकारी कंडाघाट नरेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here