शिमला, 16 जून। आईसीआईसीआई बैंक के रिटेल बिजनेस हैड विशाल बत्तरा ने बैंक की ओर से आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को 125 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, 5000 फेस शील्ड, 500 ऑक्सीमीटर और 11000 लीटर क्षमता का क्रायोजैनिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने इस परोपकारी कार्य के लिए बैंक का आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे प्रदेश में कोरोना महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने में सहायता मिलेगी। उन्होंने अन्य संगठनों से भी संकट की इस घड़ी में सरकार का सहयोग करने का आह्वान किया। निदेशक शहरी विकास आबिद हुसैन सादिक, क्षेत्रीय हैड आईसीआईसीआई भूपेश अग्रवाल और अभिषेक पराशर तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।