केलांग, 7 जून। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहुल-स्पीति में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए, जबकि 19 मरीज स्वस्थ हुए। जिले में रविवार को कोरोना संक्रमण के 7 नए मामले सामने आए थे और 9 मरीज स्वस्थ हुए थे। जिले में इस समय कोरोना संक्रमण 76 सक्रिय मामले हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 2631 मामले आ चुके हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 17 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमण से 17 मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 3299 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 656 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 195755 पर पहुंच गया है। प्रदेश में 1444 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब तक 184878 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 7555 रह गए हैं। प्रदेश में आज 18444 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए।