केलांग, 20 मई। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहुल-स्पीति में आज 18 से 44 साल के 95 लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया। टीकाकरण के लिए सुबह से ही सेंटर में लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली। जिला प्रशासन ने बुधवार देर शाम वैक्सीनेशन के लिए 123 लोगों का नाम लकी ड्रॉ से निकाला था। कोरोना कर्फ्यू में बस सेवा बंद होने से दूरदराज के लोगों को केलांग स्थित वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिस वजह से 28 लोग नाम निकलने के बाद भी टीकाकरण के लिए केंद्र नहीं पहुंच सके।
चंबाः तीन वार्डों को सेनेटाइज किया, अति निर्धनों को देंगे मुफ्त राशन
वैक्सीनेशन के कोऑर्डिनेटर सीडीपीओ खुशबिंदर ने बताया कि लकी ड्रॉ से 123 लोगों का नाम निकाला गया था, लेकिन टीकाकरण के लिए 95 लोग ही पहुंचे। 18 से 44 साल के लोगों का अगला टीकाकरण 24 मई को उदयपुर में होगा। इसके लिए लोग 22 मई को 20 प्रतिशत ऑनलाइन और 80 प्रतिशत लोगों का ऑफलाइन पंजीकरण किया जाएगा।