तंबाकू से दूर रहने का आह्वान

1091

रिकांगपिओ, 31 मई। हिमाचल प्रदेश के किन्‍नौर जिले के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने अंतरराष्ट्रीय तंबाकू दिवस पर लोगों से आग्रह किया कि वे तंबाकू उत्पादों के सेवन से दूर रहें तथा जिले को तंबाकू मुक्त जिला बनाने में अपना सहयोग दें।

उन्होंने कहा कि जिले में अस्थमा व श्वास रोग की संख्या अधिक है जिसका मुख्य कारण लोगों द्वारा तंबाकू का सेवन करना है। उन्होंने कहा कि तंबाकू से अनेक गंभीर बीमारियां जैसे गले, मुंह आदि के कैंसर का भी हमेशा खतरा बना रहता है। परीक्षणों से यह भी पता चला है कि धूम्रपान का सेवन करने वालों में कोरोना संक्रमण भी तेजी से फैलता है।

क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में आज भी कोविड नियमों का पालन करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी ने चिकित्सकों, कर्मचारियों तथा पैरा-मेडिकल स्टॉफ को तंबाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई।

कोरोना संक्रमितों की मदद को 24 घंटे तत्पर कोविड सेवियर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here