कोरोनाः 30 ने जीती जंग, 2 नए मामले

875

रिकांगपिओ, 6 जून। हिमाचल प्रदेश के किन्‍नौर जिले में रविवार को कोरोना संक्रमण के 2 नए मामले सामने आए, जबकि 30 मरीज स्वस्थ हुए। जिले में शनिवार को कोरोना संकमण के 21 नए मामले सामने आए थे, जबकि 20 मरीज स्वस्थ हुए थे। जिले में इस समय कोरोना संक्रमण के 282 मामले सक्रिय हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 3066 मामले आ चुके हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 36 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण से 22 मरीजों की मौत हुई। इसमें शिमला के आईजीएमसी में भर्ती 11 दिन का शिशु भी शामिल है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 3281 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 357 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 195099 पर पहुंच गया है। प्रदेश में 1459 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब तक 183434 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 8361 रह गए हैं। प्रदेश में आज 11844 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए।

कोरोनाः 7 पॉजिटिव, 9 संक्रमण मुक्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here