हमीरपुर, 17 अप्रैल। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर स्वास्थ्य विभाग जिले के सभी खंडों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन करने जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके अग्निहोत्री ने बताया कि 18 अप्रैल को सुजानपुर, 19 को भोरंज, 20 को टौणी देवी, 21 को नादौन और गलोड़ में और 22 को बड़सर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इन मेलों में मेडिसिन, सर्जरी, हड्डी रोग विशेषज्ञ, आंख, कान, नाक व गले के विशेषज्ञ, बच्चों के डॉक्टर, स्त्री रोग विशेषज्ञ, स्किन विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। इसके साथ अल्ट्रासाउंड, एक्सरे और सभी प्रकार के टेस्ट तथा दवाइयां मुफ्त में उपलब्ध होंगी।
मेलों के दौरान स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी की प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों से इन स्वास्थ्य मेलों का व्यापक प्रचार-प्रसार का करने तथा जिलावासियों से इनका लाभ उठाने की अपील की है।