यहां इस दिन बंद रहेगी बिजली

498

हमीरपुर, 13 अप्रैल। विद्युत उपमंडल लंबलू में लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 14 अप्रैल को गांव लंबलू, ठनकरी, खनेऊ, झटवाड़, पंडोला, चमनेड, झमरेडा, ब्ल्यूट, सरली और आसपास के गांवों में सुबह साढे़ नौ से शाम 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति आंशिक रूप से या पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।सहायक अभियंता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
वहीं, विद्युत उपमंडल-1 हमीरपुर में लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की कटाई-छंटाई के चलते 18 अप्रैल को सियूहणी, ककरू, चौकी, कुठेड़ा, नरेली, चलोखर, भड़मेली, मुठान, रोपा, स्वाल, देई का नौण, सूल और साथ लगते गांवों में सुबह साढे नौ से शाम 6 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता निखिल ठाकुर ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना से हर हिमाचली को मिला स्वास्थ्य सुरक्षा का संबल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here