हमीरपुर-नादौन-शिमला के युवाओं ने ‘आप’ को अपनाया

561

शिमला, 30 मार्च। हिमाचल प्रदेश में आज कई युवाओं ने आम आदमी पार्टी का दामना थामा। पार्टी का दामन थामने वालों में हमीरपुर, नादौन और शिमला के युवा शामिल थे।
हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के राज्य प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि पंजाब में सत्ता संभालते ही भगवंत मान द्वारा चुनावी घोषणाओं को पूरा करने के प्रयास से राज्य के निवासियों में एक सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। प्रदेश में आप का दामन थामने वालों की तदाद बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आज कई युवाओं ने पार्टी के प्रति आस्था बढ़ रही है।
उन्होंने बताया कि आज प्रदेश कार्यालय शिमला में नाभा से वीना रघुवंशी, रजत सैनी और सुमन रावत ने पार्टी का दामन थामा। वहीं, हमीरपुर और नादौन से करण शर्मा, राजेश कुमार, नीतीश कुमार, अमन, अक्षय शर्मा, सुलीचना धीमान, प्रिया, राहुल, नितिन और उनके युवा साथियों ने पार्टी की सदयता ली।

कृषि परियोजना स्वीकृत करने पर केंद्र का किया आभार व्यक्त

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here