हमीरपुर, 21 जनवरी। विद्युत उपमंडल धनेटा में लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 23 जनवरी को गांव धनोहा, राजनौण, मंडियानी, मनसाई, तुहनी, सदोह, पलासी और आसपास के गांवों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि 23 जनवरी को मौसम खराब होने की स्थिति में लाइनों की मरम्मत अगले दिन की जाएगी।