पीएनबी ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया

421

हमीरपुर, 3 नवंबर। सतर्कता जागरुकता सप्ताह के उपलक्ष्य पर पंजाब नेशनल बैंक ने आज आदर्श राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में निबंध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की।
इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक हमीरपुर मंडल के मंडल प्रमुख अनिल कुमार मित्तल ने बताया कि देश भर में 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस बार सतर्कता जागरुकता सप्ताह का मुख्य विषय ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत’ है। इस अवसर पर विद्यार्थियों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरुकता की शपथ दिलाई गई। मंडल प्रमुख ने विद्यार्थियों को पंजाब नेशनल बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा निबंध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम में जिला अग्रणी प्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा, पंजाब नेशनल मंडल कार्यालय के अन्य अधिकारी तथा स्कूल के प्रधानाचार्य एवं स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित थे।

शराब की 7901 पेटियां जब्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here