डॉ. अशोक बने रोटरी क्‍लब हमीरपुर के प्रधान

1049

हमीरपुर, 18 जुलाई। रोटरी क्लब हमीरपुर की ओर से इंस्टालेशन फंक्शन का आयोजन किया। इसमें कार्यक्रम रोटेरीयन धर्मेंद्र राणा, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी (एडमिनिस्ट्रेशन) रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3070 विशेष रूप से उपस्थित रहे। रोटेरीयन धर्मेंद्र राणा ने कॉलर बदल कर रोटेरीयन डॉ. अशोक कुमार को वर्ष 2021-22 के लिए प्रधान नियुक्त किया तथा उन्हें पद की शपथ दिलाई। रोटरी क्लब द्वारा डॉ. संदीप शर्मा को क्लब सेक्रेटेरी, राजीव शर्मा को कोषाध्यक्ष, पंकज लखनपाल को क्लब फ़ाउंडेशन चेयर, डॉ. चंदन भारद्वाज को क्लब इग्ज़ेक्युटिव डाइरेक्टर /सेक्रेटेरी, रवि शर्मा को क्लब मेंबेरशिप चेयर, डॉ. अजायब सिंह बन्याल को क्लब पब्लिक इमेज चेयर व मनजीत सिंह बन्याल को क्लब सर्विस प्रोजेक्ट चेयर से नवाज़ा गयाl
इस अवसर पर रोटरी प्रेसिडेंट 2020-21 रोटेरीयन रवि शर्मा ने अपने वर्ष में योगदान देने वाले सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। डॉ. अशोक कुमार ने वर्ष 2021-22 में रोटरी क्लब हमीरपुर द्वारा किए जाने वाले कार्यों का विवरण दिया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष रोटरी क्लब वृक्षारोपण, पाठशाला सशक्तिकरण, सफाई अभियान, ऑक्सीजन बैंक सशक्तिकरण एवं नियमित मेडिकल कैम्प के अलावा रोटरी इंटरनेशनल के सहयोग से शहर में डायलिसिस सेंटर उप्लब्ध करवाने की कोशिश करेगा। रोटरी क्लब द्वारा मेम्बर के रूप में डॉ. राकेश शर्मा तथा राजेन्द्र राजन को क्लब की सदस्यता दिलवाई गई। कार्यक्रम में रोटरी क्लब मेंबर के परिवार भी उपस्थित रहे।

एनआईटी के छात्र रजत अनंत ने ईजाद की सेमी-ऑटोमेटेड ट्रॉलीए कोरोना की तीसरी लहर में होगी उपयोगी

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here