जीएसटी संग्रहण में 11 फीसदी वृद्धि दर्ज

812
image source: social media

शिमला, 1 अक्टूबर। आबकारी एवं कराधान विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि हिमाचल प्रदेश ने सितंबर 2021 में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रहण में गत वित्तीय वर्ष के इसी माह के मुकाबले 11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।
प्रवक्ता ने कहा कि सितंबर में जीएसटी संग्रहण 352.69 करोड़ रुपये रहा जबकि सितंबर 2020 में यह 316.56 करोड़ रुपये था। इस वित्तीय वर्ष में सितंबर 2021 तक राज्य में कुल जीएसटी संग्रहण 2093.65 करोड़ रुपये रहा, जबकि गत वित्तीय वर्ष में समान अवधि के लिए यह 1320.28 करोड़ रुपये रहा था, जो कि गत वित्तीय वर्ष से 58 फीसदी अधिक है। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में राज्य को जीएसटी से प्राप्त होने वाले राजस्व में निरंतर सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा कि इस सकारात्मक वृद्धि को बनाए रखने में कई महत्वपूर्ण कारक रहे हैं जिनमें उच्च आयकर दाताओं की निगरानी, फील्ड में कार्यरत कर्मियों के प्रदर्शन का आकलन, विभाग द्वारा प्रभावी प्रवर्तन संबंधी गतिविधियां तथा ई-वे बिलों का भौतिक सत्यापन इत्यादि प्रमुख है।

उच चुनावः व्यय निगरानी प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी नियुक्त

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here