माफी मांगें तमिलनाडु के वित्त मंत्री: बिक्रम ठाकुर

721

छोटे राज्यों को कमतर आंक कर पलानीवेल ने किया संविधान का अपमान

धर्मशाला, 29 मई। हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने तमिलनाडु के वित्त मंत्री पलानीवेल त्यागराजन पर निशाना साधा है। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि तमिलनाडु सरकार के वित्त मंत्री पलानीवेल त्यागराजन ने शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल की 43वीं बैठक में छोटे प्रदेशों का अपमान किया है। जीएसटी काउंसिल की बैठक में पलानीवेल ने कहा ‌‌है कि बड़े प्रदेशों को गोवा सरीखे छोटे राज्यों के मुकाबले ज्यादा तरजीह मिलनी चाहिए।

पलानीवेल का बैठक में यह बयान संविधान के खिलाफ है। भारतीय संविधान ने सभी राज्यों को बराबर के अधिकार दिए हैं।

गोवा और हिमाचल जैसे छोटे राज्यों को कम नहीं आंका जाना चाहिए। हिमाचल जैसे छोटे राज्य की पर्यटन, फार्मा , स्वास्थ्य, हाईड्रो पावर, शिक्षा जैसे क्षेत्रों में काफी क्षमता है। जीएसटी में हर राज्य का एकसमान अधिकार है। तमिलनाडु के वित्त मंत्री को जीएसटी काउंसिल की बैठक में दिए गए इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए।

कोरोनाः घटा मौतों का आंकड़ा, 2738 ने दी मात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here