डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड पर वेबिनार आज

1065

शिमला, 19 जुलाई। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जम्मू व कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में डिजिटल मीडिया, पत्रकारों तथा पत्रकारिता संस्थानों के लिए डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड विषय पर एक वेबिनार का आयोजन 20 जुलाई को दोपहर 3 बजे किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने दी। इस वेबिनार के मुख्य वक्ता सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव विक्रम सहाय होंगे।
उन्होंने बताया कि वेबिनार में जुड़ने के लिए प्रमाणीकरण फॉर्म https://docs.google.com/forms/d/e/IFAIpQLSf0YPlcRwkjX4JwqiUcADxwCQF4ocvK_h0h8qiseGoHfTfR0Q/viewform?usp=sf_link पर उपलब्ध होगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय वेबिनार से जुड़ने के लिए जूम प्लेटफार्म के माध्यम से लिंक प्रदान करेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here