शिमला, 4 नवंबर। हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी राज्य में पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने का निर्णय लिया है। दीपावली के मौके पर एक ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इसकी जानकारी दी। इस बीच, आज शाम को राज्य कर और उत्पाद शुल्क विभाग ने अधिसूचना जारी कर बताया कि तेल की नई कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी।
जय राम ठाकुर ने ट्वीट कर बताया कि केंद्र सरकार की तर्ज पर हमारी सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट को और कम करने का निर्णय लिया है। अब प्रदेश में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रतिलीटर सस्ता होगा। निश्चित तौर पर सरकार के इस फैसले से राज्य की जनता को काफी राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।
केंद्र सरकार की तर्ज पर हमारी सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट को और कम करने का निर्णय लिया है।
अब प्रदेश में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रतिलीटर सस्ता होगा।
निश्चित तौर पर सरकार के इस फैसले से राज्य की जनता को काफी राहत मिलेगी।
प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 4, 2021
इस बीच, उत्पाद शुल्क विभाग की अधिसूचना के अुनसार पेट्रोल पर वैट 2 और डीजल पर 4.60 रुपये कम किया गया है।
हिमाचलियों को विदेशों में नौकरी और शिक्षण में मदद करेगी HPGA