शिमला, 4 नवंबर। दीपावली के शुभ अवसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार ने आज पेट्रोल और डीजल पर वैट को कम कर राज्य की जनता को राहत देने की कोशिश की। वहीं, कमीशन में वृद्धि नहीं होने से प्रदेश के पंप डीलर नाराज हैं।
हिमाचल प्रदेश पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के महासचिव अमित नंदा ने कहा कि हमारी लगातार मांग के बाद भी कमीशन नहीं बढ़ाया जा रहा है। आखिरी बार 2016 में कमीशन बढ़ाया गया था। दिवाली पर परिवहन स्टाफ के छुट्टी पर रहने को देखते हुए डीलरों ने पहले ही पेट्रोल पंपों में ओवर स्टाक रखा हुआ है। परंतु डीलरों के लिए कोई फैसला न होने से उनका दिवाला निकल गया है।
दीपावली पर ठाकुर सरकार का तोहफा, पेट्रोल-डीजल पर कम किया वैट