केलांग, 16 नवंबर। साइबर धोखेबाजों ने धोखाधड़ी की एक नई तकनीक शुरू की है जिसमें वे व्हाट्सएप पर शादी का कार्ड जैसा दिखने वाला एक अटैचमेंट भेजते हैं। इस अटैचमेंट पर क्लिक करने से एक अनधिकृत ऐप आपके डिवाइस पर डाउनलोड हो जाता है, जो आपके डिवाइस का डेटा धोखेबाजों को भेज देता है।
जिससे ये साइबर धोखेबाज आपकी निजी जानकारियों तक आसानी से पहुंच सकते हैं और आपके बैंक एकाउंट को खाली कर सकते हैं। हिमाचल की लाहौल-स्पीति पुलिस ने सभी से व्हाट्सएप का प्रयोग करते हुए सावधानी बरतने का अनुरोध किया है। पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि किसी भी अज्ञात नंबर से आए संदेश के साथ आए अटैचमेंट को डाउनलोड न करें। पुलिस ने ऐसे साइबर अपराधियों के शिकार लोगों को सलाह दी है कि अपने साथ ठगी होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर रिपोर्ट करें या[www.cybercrime.gov.in](http://www.cybercrime.gov.in) पर जाएं। यहां पर अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में जानकारी दें।