शिमला, 14 मई। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से शिमला जिले के ठियोग क्षेत्र.की एक महीने की बच्ची समेत 66 मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में अब तक 2185 कोरोंना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 4134 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक 153717 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। प्रदेश में 3362 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए। प्रदेश में अब तक 111878 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय प्रदेश में कोरोना संक्रमण 40008 मामले सक्रिय हैं। प्रदेश में आज कोरोना के 11388 नमूने लिए गए।
कोरोना संक्रमण से कांगड़ा जिले में आज भी सर्वाधिक रिकॉर्ड 32 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा शिमला में 5, सोलन में 4, मंडी में 8, हमीरपुर में 5, सिरमौर में 2, ऊना में 6, चंबा में 1 और कुल्लू में कोरोना संक्रमित 3 मरीजों ने दमतोड़ा।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के आज भी सर्वाधिक 736 नए मामले कांगड़ा जिले में सामने आए हैं। इसके अलावा सिरमौर में 217, बिलासपुर में 343, सोलन में 316, हमीरपुर में 200, मंडी में 266, चंबा में 249, ऊना में 292, शिमला में 216, कुल्लू में 62, किन्नौर में 27 और लाहौल-स्पीति में कोरोना संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए हैं। बिलासपुर में कोरोना संक्रमित में 62 बच्चे भी शामिल हैं। कुल्लू जेल के दो कैदी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।