कोरोनाः दो और ने दमतोड़ा, 126 नए मामले

718

शिमला, 16 जुलाई। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को शिमला में 36 और 55 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिलाओं की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 3488 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 126 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ ़कर 204224 पर पहुंच गया है। प्रदेश में 138 मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब तक 199582 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब कोरोना के 1136 मामले सक्रिय हैं। प्रदेश में आज 14709 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए।
स्वास्थ्य विभाग की शाम 7 बजे की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 31 मामले मंडी जिले में सामने आए हैं। इसके अलावा बिलासपुर में 16, चंबा में 30, हमीरपुर में 3, कांगड़ा में 12, किन्नौर में 0, कुल्लू में 2, लाहौल-स्पीति में 0, शिमला में 26, सिरमौर में 0, सोलन में 5 और ऊना में कोरोना संक्रमण के 1 नया मामला सामने आया है।

कोरोनाः 4 ने दी मात

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here