18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोविशील्ड की नई खुराकें प्राप्त

814

शिमला, 8 जून। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि प्रदेश ने 49350 कोविशील्ड की नई खुराकें प्राप्त की हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन निर्माता से प्राप्त सूचना के अन्तर्गत 16 जून को 40980 खुराकें, 26 जून को 49350 खुराकें तथा 2 जुलाई को 27500 खुराकें प्रदेश को मिलेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश को पूर्व स्टॉक के तहत 107620 कोविशील्ड की खुराकें उपलब्ध करवाई गई थीं। प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण 16 जनवरी को आरम्भ किया गया था। अब तक लोगों को कुल 24 लाख 65 हजार 448 खुराकें प्रदान की जा चुकी हैं। इनमें 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 104865 लाभार्थी शामिल हैं। प्रवक्ता ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के टीकाकरण का शेड्यूल शीघ्र ही निर्धारित किया जाएगा।

प्रदेश के विकास के दृष्टिगत दिल्ली का दो दिवसीय दौरा सफलः मुख्यमंत्री

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here