कोरोनाः 12वीं की परीक्षा रद्द, प्रतिबंध 14 तक बढ़े

791

शिमला, 5 जून। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की गई। मंत्रिमंडल ने कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लागू किए गए सभी प्रतिबंधों को 14 जून प्रातः 6 बजे तक जारी रखने का निर्णय लिया। बैठक के दौरान भारत सरकार के निर्णय के अनुरूप प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए 12वीं की वार्षिक परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सीबीएसई द्वारा मूल्यांकन के लिए सुझाए गए मापदंडों को ध्यान में रखते हुए 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम के लिए मापदंड विकसित करके परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। इस प्रकार परिणाम घोषित होने के उपरांत यदि कोई विद्यार्थी परिणाम से संतुष्ट न हो तो उसे स्थिति सामान्य होने पर बोर्ड द्वारा करवाई जाने वाली विशेष परीक्षा में बैठने का मौका उपलब्ध होगा।
मंत्रिमंडल ने अस्पतालों से होम रिकवरी के लिए डिस्चार्ज किए गए कोविड-19 रोगियों के लिए दूरभाष के माध्यम से परामर्श सुनिश्चित करवाने का निर्णय लिया। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन निर्माताओं से सीधे तौर पर अधिक वैक्सीन के प्रापण के लिए अन्य विकल्पों पर विचार करना चाहिए। इससे पूर्व, मंत्रिमंडल ने मुख्य सचेतक एवं जिला शिमला के जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र बरागटा के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया। मंत्रिमंडल ने राज्य में, विशेषकर बागवानी क्षेत्र में बरागटा के योगदान की सराहना की। इस अवसर पर मंत्रिमंडल ने दिवंगत नेता के सम्मान में दो मिनट का मौन भी रखा।

नरेंद्र बरागटा का प्रदेश के विकास में बहुत योगदान रहा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here