शिमला, 30 मई। हिमाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण से 36 मौतें हुईं। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 3111 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 861 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 189465 पर पहुंच गया है। प्रदेश में 2869 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब तक 171393 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 14940 रह गए हैं। प्रदेश में आज मात्र 8533 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए। इस बीच ऊना जिले के एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका में ब्लैक फंगस पाया गया है। शिक्षिका का ऑपरेशन पंजाब के होशियारपुर के एक निजी अस्पताल में किया गया है। शिक्षिका कुछ दिन पहले ही आनंदपुर साहिब में इलाज करवाने के लिए गई थी।
प्रदेश में आज भी कोरोना से सर्वाधिक 16 मौतें कांगड़ा जिले में हुई हैं। इसके अलावा सोलन में 1, ऊना में 5, चंबा में 2, शिमला में 1, सिरमौर में 1, मंडी में 6, कुल्लू में 1 और हमीरपुर में कोरोना संक्रमण से 3 मरीजों की मौत हुई।
स्वास्थ्य विभाग की शाम 7 बजे की रिपोर्ट के अनुसार आज भी कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 155 मामले कांगड़ा जिले में सामने आए हैं। इसके अलावा शिमला में 86, मंडी में 43, सोलन में 99, हमीरपुर में 102, चंबा में 80, बिलासपुर में 29, सिरमौर में 125, ऊना में 91, कुल्लू में 19, किन्नौर में 21 और लाहौल-स्पीति में कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं।