कोरोनाः 102 वर्षीय वृद्धा समेत ने दी मात, 61 हारे जंग

884
धर्मदासी। photo source: social media

शिमला, 27 मई। हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण से 61 मौतें हुईं। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 2976 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 1468 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 185819 पर पहुंच गया है। प्रदेश में 3409 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। इनमें 102 वर्षीय वृद्धा भी शामिल है। प्रदेश में अब तक 162636 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 20184 रह गए हैं। प्रदेश में आज 10737 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए।

प्रदेश में आज भी कोरोना से सर्वाधिक मौत 26 मौतें कांगड़ा जिले में हुई हैं। इसके अलावा सोलन में 5, शिमला में 4, हमीरपुर में 4, सिरमौर में 4, मंडी में 12, चंबा व कुल्लू में 2-2 और बिलासपुर व लाहौल-स्पीति में कोरोना संक्रमण से 1-1 मरीज की मौत हुई।

कांगड़ा: कोरोना से 26 ने तोड़ा दम, 831 नए मामले आए

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज भी कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 381 मामले कांगड़ा जिले में सामने आए हैं। इसके अलावा शिमला में 196, मंडी में 155, सोलन में 87, हमीरपुर में 137, चंबा में 89, बिलासपुर में 96, सिरमौर में 78, ऊना में 161, कुल्लू में 40, किन्नौर में 46 और लाहौल-स्पीति में कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए हैं।

मात दे वृद्धा लौटी घर
किन्नौर जिले के भावनगर निचार निवासी 102 वर्षीय की धर्मदासी शिमला में रह रही हैं। धर्मदासी 14 मई को कोरोना संक्रमित पाई गई। शिमला आईजीएमसी में उनका इलाज चला। धर्मदासी को सांस की तकलीफ, सिरदर्द और बुखार भी था। बृहस्पतिवार को धर्मदासी कोरोना को मात देकर बेटे आरएस नेगी के साथ अपने घर लौटी। अपनी मां का विशेष ख्याल रखने पर नेगी ने अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों व अन्य स्टॉफ का धन्यवाद किया। आईजीएमसी के कॉलेज प्राचार्य डॉ. रजनीश पठानिया और एमएस डॉ. जनकराज धर्मदासी को गेट तक छोड़ने आए। आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक नेे धर्मदासी के ठीक होने की पुष्टि की।

कोरोनाः 59 हुए ठीक, 46 नए मामले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here