कोरोनाः 90 वर्षीय वृद्धा समेत 3067 ने जीती जंग, 61 हारे, 56 बच्चे समेत 1965 संक्रमित

825

शिमला, 25 मई। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 61 मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 2873 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 1965 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 45 बौद्ध भिक्षु और 56 बच्चे भी शामिल हैं। प्रदेश में इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 182982 पर पहुंच गया है। प्रदेश में 90 वर्षीय महिला समेत 3067 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब तक 157031 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय घटकर 23053 रह गए हैं। प्रदेश में आज मात्र 15007 लोगों के ही कोरोना सैंपल लिए गए।

प्रदेश में आज भी कोरोना से सर्वाधिक मौत 19 मौतें कांगड़ा जिले में हुई हैं। इसके अलावा सोलन व शिमलामें 7-7, हमीरपुर में 5, सिरमौर में 9, ऊना में 2, मंडी में 5, चंबा में 3, बिलासपुर और कुल्लू में कोरोना संक्रमण से 2-2 मरीजों की मौत हुई।

एमसीएच डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर सुंदरनगर में बाड़ी गांव निवासी कोरोना संक्रमित 90 वर्षीय महिला स्वस्थ होने के बाद आज स्वास्थ्य कर्मियों को आशीर्वाद देेते हुए अपने घर लौटी। महिला 10 मई को कोरोना संक्रमित पाई गई। खांसी और छाती जाम होने की वजह से तबीयत बिगड़ने पर महिला को कोविड केयर सेंटर सुंदरनगर में भर्ती कराया गया। 10 दिन के इलाज के दौरान उसने घर जैसा माहौल महसूस किया। कोविड केयर सेंटर के प्रभारी डॉ. जितेंद्र रुड़की के अनुसार एमसीएच में सरकार, प्रशासन और समाजसेवी संगठनों के सहयोग से उपचार के लिए हर प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि कोई भी दिक्कत होने पर चिकित्सक को जरूर दिखाएं और अपना कोरोना टेस्ट भी करवाएं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज भी कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 578 मामले कांगड़ा जिले में सामने आए हैं। इसमें मैक्लोडगंज की नामग्याल मोनेस्ट्री के 45 बौद्ध भिक्षु भी शामिल हैं। इसके अलावा मंडी में 295, सोलन में 304 (28 बच्चे भी शामिल), हमीरपुर में 133, चंबा में 117, बिलासपुर में 113 (28 बच्चे भी शामिल), शिमला में 107, सिरमौर में 161, ऊना में 60, कुल्लू में 49, किन्नौर में 36 और लाहौल-स्पीति में कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए हैं।

कोरोनाः 12 संक्रमित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here