लुड्डू पंचायत के युवाओं ने पौधारोपण व साफ सफाई की

619

चंबा, 22 अगस्‍त। ग्राम पंचायत लुड्डू के अंतर्गत भलौठा गांव में आज प्राचीन ऐतिहासिक समाधि स्थल मलूणा में ग्राम पंचायत लुड्डू के युवाओं द्वारा पौधारोपण व स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें उपमण्डलाधिकारी (एसडीएम) चंबा नवीन तंवर बतौर मुख्यातिथि उपस्‍थिति हुए।

ग्राम पंचायत लुड्डू के युवाओं ने समाधि स्थल के परिसर के आसपास लगी हुई कांटेदार झाड़ियों को काटा और वहां नाले के आसपास पौधारोपण किया। एसडीएम ने युवाओं को पर्यावरण को साफ सुथरा और हरा भरा बनाने के लिए जागरूक किया। साथ ही सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों की कड़ाई से पालन करने के लिए युवाओं से आह्वान किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत लुड्डु के उपप्रधान रमेश शर्मा, पंचायत समिति सदस्य विजय कुमार, पूर्व प्रधान ध्रूवी देवी, सेवानिवृत्‍त अध्यापक धारों राम, वार्ड पंच अजय कुमार, सेवानिवृत्त जवान कुलदीप सिंह पठानिया, केवल कृष्ण, दिनेश शर्मा, नवीन राणा मौजूद रहे।

देखें, चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में गिरी महिला, आरपीएफ ने बचाई जान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here