चंबा, 27 सितंबर। चंबा शहर के साथ लगते सपड़ी मोहल्ले से 15 दिन पहले चोरी हुई बुलेट का पुलिस अब तक सुराग नहीं लगा पाई है। पुलिस की माने तो मोहल्ले में सीसीटवी कैमरा फुटेज खंगालने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है। शातिर चोर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर शहर से ही बाइक ले उड़ा। 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस नाकाम रही है।?
बता दें कि चंबा शहर के हर चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, इसके बावजूद शातिर चोर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर बाइक ले उड़े। मालिक ने बाइक की जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपये देने का इनाम भी घोषित कर रखा है। लेकिन अभी तक बाइक का कोई सुराग नहीं लगा है। 12 सितंबर को बाइक सपड़ी मोहल्ले के साथ लगते नरसिंह मंदिर के पास खड़ी की गई थी, लेकिन सुबह लगभग 9 बजे बाइक वहां से गायब थी। सिटी चौकी घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर ही है। लेकिन इसके बावजूद भी शातिरों ने बाइक उठा ली। मालिक ने तुरंत सीटी चौकी चंबा में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाले जा रहे हैं। लेकिन अभी तक बाइक का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस की माने तो बाइक चोर की सरगर्मी से तलाश हैं।