रेस के दौरान खराब हुई बाइक, राणा ने की राइडर की मदद

522

चंबा, 17 जून। चलो चंबा अभियान के तहत चामुंडा मंदिर से लेकर बाट तक रेसिंग रैली के दौरान बाट पंचायत के पास किसी राइडर की मोटरसाइकिल खराब हो गई। उसी दौरान बाट पंचायत के प्रधान एवं युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल राणा ने मोटरसाइकिल राइडर की मदद की और उसके बाद वह राइडर अपनी रेस पूरी कर पाया।
राइडर की मोटरसाइकिल का फ्यूज उड गया था। अनिल राणा ने अपनी मोटरसाइकिल से फ्यूज निकाल कर उसे दे दिया, जिससे उसने अपनी रेस पूरी की। राइडर ने इसके लिए अनिल राणा की प्रशंसा की।

किन्नौर के दूरदराज कंडो को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here