चंबा, 17 मई। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की कुम्हारका पंचायत में वैक्सीन से वंचित रह गए लोगों को रविवार को इसकी पहली डोज दी गई।
पंचायत कुम्हारका की प्राथमिक पाठशाला कुम्हारका में कल शाम पांच बजे तक 60 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। ये लोग इससे पहले वैक्सीन नहीं लगवा पाए थे। इससे पहले यहां पर 150 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया था।
एनएम कमला देवी, आशा वर्कर राधा देवी, पिंकी देवी व अध्यापक अनिल कुमार, कमलेश कुमार, बालकृष्ण और कुम्हारका के पंचायत प्रतिनिधियों ने इस वैक्सीनेशन को सफल बनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस दौरान पंचायत प्रधान मीनू देवी, उप प्रधान पंकज कुमार और वार्ड सदस्य ओमप्रकाश भी उपस्थित थे।