व्यूनाओ प्रबंधन ने सीएम से भेंट की, 600 करोड़ का निवेश करेगी, 700 को मिलेगा रोजगार

563

शिमला, 12 नवंबर। व्यूनाओ ग्रुप के प्रबंधन ने अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह खरौर के नेतृत्व में आज शिमला में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट की और राज्य में आईटी और कौशल विकास क्षेत्र में कंपनी की निवेश योजना पर चर्चा की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश में पर्यावरण अनुकूल उद्योगों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक सरप्लस ऊर्जा राज्य है और राज्य में निवेश को आकर्षित करने के लिए निवेशकों को विभिन्न प्रकार के प्रोत्साहन प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने प्रबंधन को राज्य के विभिन्न भागों में अत्याधुनिक कौशल विकास केंद्र स्थापित करने के लिए कहा।
व्यूनाओ समूह ने मुख्यमंत्री को बताया कि कंपनी की योजना प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से 600 करोड रुपये का निवेश करने की है, जिससे राज्य के 700 लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग आर.डी. धीमान भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

डॉ. सैजल 14 को कसौली के प्रवास पर

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here