एम्स बिलासपुर जनजातीय क्षेत्र काजा में लगाएगा मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर

634

बिलासपुर, 4 अक्टूबर। संस्थागत सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक सहभागिता पहल के रूप में एम्स बिलासपुर 5 से 7 अक्टूबर तक प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति के काजा में मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर लगाएगा।
एम्स बिलासपुर के प्रवक्ता ने आज बताया कि शिविर का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाएगा। इसके दौरान मेडिसिन, सर्जरी, बाल रोग, नेत्र, दंत चिकित्सा, हड्डी रोग, न्यूरोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, प्रसूति एवं स्त्री रोग, फिजियोलॉजी, सामुदायिक और पारिवारिक चिकित्सा के स्पेशलिटी और सुरस्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि यह शिविर जनजातीय क्षेत्र में प्रचलित बीमारियों का पता लगाने और उनकी जांच करने में मदद करेगा जिससे भविष्य में बेहतर उपचार के लिए उचित सलाह और पाठ्यक्रम उपलब्ध होगा। एम्स प्रशासन का मानना है कि यह पहल राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए एक वरदान के रूप में काम करेगी और एम्स बिलासपुर निकट भविष्य में ऐसे और शिविर लगाने पर भी विचार कर रहा है।

कोरोनाः वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाने के लिए 845378 लोगों को भेजे एसएमएस

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here